There is a fifth phase of polling on Monday and before that Congress President Rahul Gandhi today held a press conference and attacked the PM Modi and BJP. The Congress president said that internal reports have become clear that claimed the defeat of Prime Minister Narendra Modi and BJP. Rahul also questioned not to PM Modi's press conference. The Congress President once again repeated the charge of corruption in the Raphael deal and clarified about the apology from the Supreme Court.
सोमवार को पांचवें चरण का मतदान है और इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर हल्ला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंतरिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की हार का दावा किया। राहुल ने पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप दोहराया और सुप्रीम कोर्ट से अपनी माफी मांगने को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया।
#RahulGandhi #Modi #IndianArmy #LokSabhaElection2019 #ChowkidarChorHai